रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में विधायक जनता से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. प्रवासी मजदूरों की बेरोजगारी, वेतन की भुगतान, सहायक पुलिस कर्मियों से जुड़े मुद्दे या फिर स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो रही है. इसी कड़ी में पूर्व कृषि मंत्री गव्य विकास से जुड़े लोगों को वेतन नहीं मिलने को लेकर विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
गोकुल मित्रों के मानदेय को लेकर विधायक रणधीर सिंह का प्रदर्शन, कहा- सरकार करे इनका जल्द भुगतान - विधायक रणधीर सिंह का प्रदर्शन
पूर्व कृषि मंत्री सह बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने विधानसभा सत्र के अंतिम दिन गोकुल मित्र के बकाया मानदेय को अविलंब भुगतान की मांग के साथ प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि गोकुल मित्र का मानदेय भुगतान जल्द से जल्द किया जाए.
विधायक रणधीर सिंह
पूर्व कृषि मंत्री सह बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने विधानसभा सत्र के अंतिम दिन गोकुल मित्र के बकाया मानदेय को अविलंब भुगतान की मांग के साथ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि राज्य में दूध उत्पादन को बढ़ावा देने में गोकुल मित्र की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. ऐसे में उनका मानदेय भुगतान नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि गोकुल मित्र का मानदेय भुगतान जल्द से जल्द किया जाए.