रांची: बिहार के बांका के बेलहर से नवनिर्वाचित विधायक रामदेव यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव से मुलाकात की. लालू से मिलकर बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की जरूरत है, लेकिन सरकार के उदासीन रवैये के कारण उन्हें रिम्स में रखकर और भी बीमार किया जा रहा है.
'नीतीश सरकार में जनता के साथ विधायक और कार्यकर्ता भी त्रस्त हैं'
वहीं, नीतीश सरकार पर हमला करते हुए रामदेव यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में सिर्फ जनता ही नहीं बल्कि उनके साथ रह रहे बीजेपी विधायक और कार्यकर्ता भी त्रस्त हैं. बिहार में अपराध अनियंत्रित हो गया है, इस लिए इस बार जनता नीतीश कुमार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें-रघुवर दास ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- झारखंड में बनेंगे कई जिले और अनुमंडल