रांची: प्रदेश के गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट से विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि अगर केंद्र सरकार वास्तव में चीन के साथ रिश्ते झटकना चाहती है तो उनके इलाके में लग रहे पावर प्लांट पर रोक लगनी चाहिए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद प्रोजेक्ट बिल्डिंग में प्रदीप यादव ने कहा कि चाइनीज कंपनी गोड्डा में अपना संयंत्र लगा रही है. जिसमें लगभग 9000 करोड़ का काम उसे मिला है. ऐसे में केंद्र सरकार को यह तय करना चाहिए कि वास्तव में वह चीन के साथ अपने रिश्ते रखना चाहती है या नहीं.
झारखंड से लगे चीन को झटका, बंद हो गोड्डा में बन रहा पावर प्लांट: प्रदीप यादव
गोड्डा के पोड़ैयाहाट से विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि अगर केंद्र सरकार वास्तव में चीन के साथ रिश्ते झटकना चाहती है तो उनके इलाके में लग रहे पावर प्लांट पर रोक लगनी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपनी मुलाकात के संबंध में बताया कि उनके इलाके में एक पावर ग्रिड का उद्घाटन होना है. साथ ही देवडांड़ इलाके में अस्पताल का भी उद्घाटन होना है. इसी बाबत वह मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने आए थे.
ये भी पढ़ें-एनजीटी का आदेश बालू माफिया के लिए वरदान! धड़ल्ले से हो रहा अवैध कारोबार
पावर ग्रिड और अस्पताल के उद्घाटन को लेकर मिले सीएम से
वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री से अपनी मुलाकात के संबंध में बताया कि उनके इलाके में एक पावर ग्रिड का उद्घाटन होना है. साथ ही देवडांड़ इलाके में अस्पताल का भी उद्घाटन होना है. इसी बाबत वह मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने आए थे. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में चल रही वृद्धा पेंशन और अन्य योजनाओं को लेकर जो नियम कानून तय किए गए थे, उनमें रियायत की मांग उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है. उन्होंने कहा कि उन योजनाओं में लाभुकों को गरीबी रेखा से नीचे रहने की एक शर्त लगाई गई थी.
TAGGED:
news of MLA Pradeep Yadav