रांची: हटिया विधानसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगाने वाले विधायक नवीन जायसवाल ने अपनी जीत दर्ज की. जहां नवीन जायसवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि राजा और चौकीदार की लड़ाई में आखिरकार चौकीदार की जीत हुई है. उन्होंने कहा कि ये राजतंत्र पर लोकतंत्र की जीत है.
हटिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक नवीन जायसवाल ने तीसरी बार जीत दर्ज की, कहा- राजा और चौकीदार में चौकीदार की हुई है जीत - विधायक नवीन जायसवाल
रांची के हटिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक नवीन जायसवाल ने तीसरी बार जीत हासिल कर ली है. जीत के बाद उन्होंने कहा कि राजा और चौकीदार की लड़ाई में चौकीदार की जीत हुई है.
ये भी देखें-झारखंड में JMM-कांग्रेस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत, हेमंत ने पिता से लिया आशीर्वाद
हटिया विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद नवीन जायसवाल ने सोमवार को पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में कहा कि हटिया की जनता ने उन्हें एक बार फिर मौका दिया है और जिस तरह से विकास के कार्य हो रहे थे. उसने और तेजी लाने का प्रयास वह करेंगे. उन्होंने कहा कि हटिया क्षेत्र की जनता की जो सपने है, उसे पूरा करने के लिए मॉडल हटिया के रूप में विकसित करने का काम करेंगे. वहीं, झारखंड की जनता का महागठबंधन को समर्थन देने के सवाल पर कहा कि झारखंड की जनता का जनादेश सर आंखों पर है. उन्होंने जीत हासिल करने वाले लोगों को बधाई दी है.