रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक महीने के बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. जेएमएम कोटे से मिथिलेश ठाकुर ने मंत्री पद की शपथ ली.
मंत्री पद की शपथ लेते विधायक मिथिलेश ठाकुर राजनीतिक सफर
मिथिलेश ठाकुर शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के काफी चहेते माने जाते हैं. मिथिलेश 2009 से चुनावी मैदान में हैं, लेकिन सफलता पहली बार 2019 में मिली. लगातार दो बार से विधायक रहे. मिथिलेश ने बीजेपी के सतेंद्रनाथ तिवारी को लगभग 23 हजार वोट से हराया है.
ये भी पढ़ें-सरायकेला विधायक चंपई सोरेन दूसरी बार बने मंत्री, मंत्री पद की ली शपथ
मिथिलेश ठाकुर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव भी हैं
मिथिलेश कुमार 2014 विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे. हालांकि पलामू प्रमंडल से दो नामों की चर्चा थी. उसमें बैजनाथ राम और मिथिलेश ठाकुर के नाम शामिल थे. लेकिन पार्टी ने मिथिलेश ठाकुर को मंत्री पद के लिए चुना. बता दें कि मिथिलेश ठाकुर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव भी हैं.