रांची: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के आवास में गुरुवार को यूपीए घटक दल के विधायकों का जुटान हुआ है. इस मौके पर इरफान अंसारी ने दावा किया है कि बाबूलाल मरांडी भी कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर के पक्ष में वोट देंगे.
इरफान आवास में यूपीए घटक दलों के विधायकों का जुटान, बाबूलाल के समर्थन का दावा - रांची में यूपीए की बैठक
शुक्रवार को राज्यसभा की दो सीटों के लिए वोटिंग होनी है. जिसमें गठबंधन की ओर से शिबू सोरेन और शहजादा अनवर प्रत्याशी हैं. जबकि बीजेपी की ओर से दीपक प्रकाश प्रत्याशी हैं. बता दें कि गुरुवार को यूपीए घटक दल के विधायकों का जुटान हुआ है. इस मौके पर इरफान अंसारी ने दावा किया है कि बाबूलाल मरांडी भी कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर के पक्ष में वोट देंगे.
![इरफान आवास में यूपीए घटक दलों के विधायकों का जुटान, बाबूलाल के समर्थन का दावा News of Rajya Sabha elections, UPA meeting in Ranchi, news of Babulal Marandi, राज्यसभा चुनाव की खबरें, रांची में यूपीए की बैठक, बाबूलाल मरांडी की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7667636-thumbnail-3x2-irfan.jpg)
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी
ये भी पढ़ें-लद्दाख में शहीद हुए जवानों की अंतिम विदाई में भावनाओं का ज्वार
'जीत की रणनीति'
बता दें कि शुक्रवार को राज्यसभा के खाली दो सीटों के लिए वोटिंग होना है. जिसमें गठबंधन की ओर से शिबू सोरेन और शहजादा अनवर प्रत्याशी हैं. जबकि बीजेपी की ओर से दीपक प्रकाश प्रत्याशी हैं. इससे पहले इरफान अंसारी के आवास पर यूपीए घटक दल के विधायकों का जुटान हुआ है और एक बार फिर जीत की रणनीति बनाई जा रही है.