रांची: झारखंड में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने विधानसभा में धरना दिया. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में बिजली की व्यवस्था आंख मिचोली जैसी बनी हुई है. वहीं, राज्य में विधि व्यवस्था बिगड़ती हुई नजर आ रही है. आए दिन राज्य में हत्या, लूट, नक्सलवाद उग्रवाद जैसी घटना हो रही है. उन्होंने कहा कि ये सरकार पिछली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी बंद करने का काम कर रही है, जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मानसून सत्र: बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर विधायक मनीष जायसवाल का धरना - हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विधानसभा के बाहर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बिजली व्यवस्था को लेकर धरना दिया. इस दौरान बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और विधायक भानु प्रताप शाही ने भी मनीष जायसवाल का समर्थन किया.
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि पूरे राज्य में बिजली की लचर व्यवस्था है. पूरे प्रदेश के किसी न किसी जिले में आए दिन लोग ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत करते रहते हैं. सड़कों पर उतरकर आंदोलन करते हैं. उसके बावजूद भी लोगों की ट्रांसफार्मर जलने की समस्या दूर नहीं होती है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग सीएम के पास है उसके बाद इसका समाधान नहीं हो रहा है. मौके पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, विधायक भानु प्रताप शाही ने भी विधायक मनीष जायसवाल का समर्थन किया.