रांची: प्रदेश के गोमिया विधानसभा इलाके से आजसू पार्टी के विधायक लंबोदर महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि झारखंड से बाहर बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक फंसे हुए हैं. इसी को लेकर उन्होंने सीएम के समक्ष बात रखी है. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों की तरफ से उन मजदूरों की वापसी को लेकर अड़चन पैदा किया जा रहा है. महतो ने कहा कि इस बाबत मुख्यमंत्री सोरेन से बात हुई है.
उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र ऐसे राज्य हैं जो यहां के लोगों को वापस आने से रोक रहे हैं. महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बाबत सकारात्मक आश्वासन दिया है और कहा कि इस संबंध में कोशिश भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मामले को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है. वहीं, कथित तौर पर झारखंड के प्रवासी मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा हुई.