रांची: जिला के बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में विधायक बंधु तिर्की ने अतिरिक्त भवन के लिए शिलान्यास किया. भवन निर्माण विभाग आठ कमरों का 44 लाख की लागत से निर्माण कराया जाएगा. मौके पर उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के विकास को नई गति दी जाएगी. बेड़ो को एजुकेशन हब के रूप में भी विकसित करेंगे.
इसी कड़ी में इस विद्यालय में छात्र-छात्राओं की लगातार बढ़ रही संख्या और क्लास रूम की जरूरत को देखते हुए विद्यालय में आठ अतिरिक्त कमरे बनाए जाएंगे. यह भवन गुणवत्ता के साथ बनवाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने प्लस टू उच्च विद्यालय की जर्जर स्थिति को देखते हुए कहा कि शीघ्र ही इसे दुरुस्त कर रंग रोगन के साथ साफ सुथरा बनाया जाएगा. विद्यालय के भवन के संदर्भ में उन्होंने अभियंता कमलेश कुमार से प्राक्कलन बनाये जाने की बात कही.