रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सीनियर लीडर पर दांव लगाने की तैयारी में जुट गई है. प्रदेश चुनाव समिति में इसकी चर्चा हुई है कि जिन सीनियर लीडर को लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला था, उन्हें विधानसभा चुनाव में तरजीह दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-AJSU में शामिल होंगे MLA कुशवाहा शिवपूजन मेहता, हो सकते हैं NDA के प्रत्याशी
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि हरियाणा में सीनियर लीडर को अनदेखा किया गया, जिसकी वजह से पार्टी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा. ऐसे में कांग्रेस झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में सीनियर लीडर्स को तरजीह देगी, जो विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक होंगे. उनके नामों से आलाकमान को अवगत कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिन सीनियर लीडर को जगह नहीं मिली थी, उनसे भी आवेदन मांगे गए हैं. ताकि आलाकमान को उनके नामों से अवगत कराया जा सके और उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारा जा सके. जिससे झारखंड के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन हो सके.