रांची: अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी पर निशाना साधा है. विधायक इरफान अंसारी ने कहा है कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए भादो महीने में शुभ कार्य किया जा रहा है, जबकि सनातन धर्म में भादो में कोई शुभ कार्य नहीं होता है. इससे गलत संदेश जाएगा.
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि वह बाबा नगरी से आते हैं और सावन का महीना शुभ माना गया है, जिसमें लाखों श्रद्धालु बाबा नगरी आते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते है. सनातन धर्म में सावन को शुभ माना जाता है, जबकि भादो को अशुभ माना जाता है. ऐसे में अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास भादो में नही किया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि बीजेपी राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसा कर रही है.