रांचीः सोमवार को विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय कक्ष में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में मुस्लिम संगठनों के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर मॉब लिंचिंग को लेकर देश के अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी कड़े कानून बनाने की मांग की. इधर मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने को लेकर सियासत तेज हो गई है.
मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने को लेकर सियासत तेज, सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने - demand of making law on mob lynching
मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. एक तरफ कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने की मांग को लेकर सीएम से मुलाकात की. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी विधायक समरी लाल ने कहा कि इरफान अंसारी जो मन में आता है, बोल देते हैं.
ये भी पढ़ें-सीएम सोरेन ने शुरू किया 'अपनी सुरक्षा अपने हाथ' अभियान, जागरुकता रथ को किया रवाना
विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि सत्तारुढ़ दल तो तैयार है मगर बीजेपी राज्य में इस तरह के कानून नहीं बनने देना चाह रही है. वहीं, बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि जब राज्य में सभी कानून बने हुए हैं तो अलग से कानून बनाने का क्या औचित्य है. बीजेपी विधायक समरी लाल ने इरफान अंसारी के बयान पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि जो मन में आता है इरफान अंसारी बोल देते हैं. बहरहाल राज्य में हाल के दिनों में मॉब लिंचिंग की घटना में वृद्धि हुई है जिसमें भीड़ अक्सर कानून को हाथ में ले लेती है. इसकी रोकथाम करने में पुलिस पर विफल होने के आरोप लगते रहे हैं.