झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेपीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी को स्कार्पियो सवार ने मारी टक्कर, हादसे में पैर फ्रैक्चर - MLA Irfan Ansari collides with scorpio in ranchi

जेपीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को मार्निंग वॉक के दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में विधायक के पैर में फ्रैक्टर हुआ है. फिलहाल डॉक्टरों ने विधायक इरफान अंसारी को आराम करने की सलाह दी है.

हादसे में घायल जेपीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी

By

Published : Sep 3, 2019, 4:36 PM IST

रांची: जेपीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे में इरफान घायल हो गए हैं. हालांकि इरफान अंसारी खतरे से बाहर हैं. फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

दरअसल, सुबह 6 बजे धुर्वा सेक्टर 2 स्थित अपने आवास के सामने इरफान अंसारी मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने विधायक इरफान अंसारी को टक्कर मार दी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े. हादसे में उनका पैर फ्रैक्चर हो गया. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने वाहन को पकड़ने की भी कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला.

ये भी पढ़ें-बीजेपी के संपर्क में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अरुण उरांव! जेपीसीसी अध्यक्ष नहीं बनने का मलाल

वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार गाड़ी बिना नंबर प्लेट की थी. घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें उनके आवास तक पहुंचाया गया और फिर ऑर्थोपेडिशियन के पास ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details