नवनिर्वाचित विधायक हफीजुल अंसारी ने ली विधानसभा की सदस्यता, स्पीकर ने दी बधाई
16:11 May 08
16:10 May 08
12:59 May 08
विधानसभा के अध्यक्षीय कार्यालय में हुआ शपथ ग्रहण समारोह
रांची: नवनिर्वाचित विधायक हफीजुल अंसारी ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ली. विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में हफीजुल अंसारी निर्वाचित हुए हैं. अपने पिता हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद निर्वाचन से पहले हफीजुल अंसारी को राज्य सरकार में बतौर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाया गया था.
इसे भी पढ़ें- वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव का विधायकों को निर्देश, विधायक निधि से उपलब्ध कराएं एंबुलेंस
नवनिर्वाचित विधायक हाफिजुल अंसारी ने शनिवार को विधानसभा सदस्य के रुप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. विधानसभा में आयोजित शपथग्रहण समारोह में विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने नवनिर्वाचित विधायक हाफिजुल अंसारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पंचम झारखंड विधानसभा के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में निर्वाचित हाफिजूल हसन ने झारखंड विधानसभा के अध्यक्षीय कार्यालय में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के समक्ष विधानसभा के सदस्य के रूप में उर्दू भाषा में शपथ ली.
कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आयोजित शपथग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने नवनिर्वाचित सदस्य को बधाइयां दी. इस मौके पर स्पीकर ने कहा कि हफीजुल अंसारी झारखंड सरकार में मंत्री के रूप में कार्यरत हैं, मुझे आशा है आगे भी वह जनहित में अच्छे कार्य करेंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सचिव महेंद्र प्रसाद, विधानसभा के कार्मिक शाखा के संयुक्त सचिव मधुकर भारद्वाज, संबंधित पदाधिकारी और कुछ गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.