रांची: मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि महिला कांग्रेस लगातार प्रयास कर रही है कि इस महामारी के दौर में महिलाओं तक सेनेटरी नैपकिन पहुंचे और पिछले 2 महीने से इसका वितरण किया जा रहा है. उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि महिलाओं के लिए यह लग्जरी नहीं बल्कि आवश्यकता है. इसे लोगों को गंभीरता से लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक हों, इसके लिए महिला कांग्रेस लगातार काम कर रही है. लाखों सेनेटरी नैपकिन का वितरण पिछले 2 महीने में किया गया है. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान जरूरी चीजें तो लोग खरीदते हैं. लेकिन महिलाओं की जरूरत पीछे रह जाती है. ऐसे में महिला कांग्रेस सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है.