झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Menstrual Hygiene Day: विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा सरकार करे सैनेटरी पैड का वितरण - विधायक दीपिका पांडे सिंह

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि महिला कांग्रेस लगातार प्रयास कर रही है कि इस महामारी के दौर में महिलाओं तक सेनेटरी नैपकिन पहुंचे और पिछले 2 महीने से इसका वितरण किया जा रहा है.

Menstrual Hygiene Day
विधायक दीपिका पांडे सिंह

By

Published : May 28, 2020, 8:36 PM IST

रांची: मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि महिला कांग्रेस लगातार प्रयास कर रही है कि इस महामारी के दौर में महिलाओं तक सेनेटरी नैपकिन पहुंचे और पिछले 2 महीने से इसका वितरण किया जा रहा है. उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि महिलाओं के लिए यह लग्जरी नहीं बल्कि आवश्यकता है. इसे लोगों को गंभीरता से लेना चाहिए.

महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह

उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक हों, इसके लिए महिला कांग्रेस लगातार काम कर रही है. लाखों सेनेटरी नैपकिन का वितरण पिछले 2 महीने में किया गया है. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान जरूरी चीजें तो लोग खरीदते हैं. लेकिन महिलाओं की जरूरत पीछे रह जाती है. ऐसे में महिला कांग्रेस सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में 3 की मौत

साथ ही उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं तक सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध हो सके. इसके तहत महिला कांग्रेस की टीम अपने-अपने माध्यम से इसके वितरण का काम कर रही है. साथ ही यह मुहिम सरकार के माध्यम से भी बड़े पैमाने पर चले, इसका प्रयास भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details