रांची: कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन और बेमौसम बरसात ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. मांडर विधानसभा क्षेत्र के किसानों को हो रहे नुकसान और उसके निराकरण को लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की ने रविवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों को राहत देने की अपील की है.
मांडर विधायक बंधु तिर्की ने पत्र के माध्यम से कहा है कि मांडर विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां के लोगों कृषि पर निर्भर हैं, लेकिन लॉकडाउन और बेमौसम बरसात से किसान त्राहिमाम कर रहे हैं. इनकी फसलें बर्बाद हो गई है. बंधु तिर्की ने पत्र में लिखा है कि लॉकडाउन में दूसरे बीमारी से पीड़ित मरीजों का इलाज भी नहीं हो पा रहा है. प्रखंड के अस्पतालों में दवाई और डॉक्टर की कमी है. इस वजह से छोटे बीमारियों से पीड़ित मरीज को भी रांची रेफर कर दिया जाता है. निजी अस्पताल और रिम्स का ओपीडी बंद होने के कारण मरीजों को सही परामर्श नहीं मिल पा रहा है.