झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

विधायक बंधु तिर्की ने लिखा सीएम को पत्र, विधायक और सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कटौती का दिया सुझाव - बंधु तिर्की ने दिया वेतन कटौती का दिया सुझाव

पूर्व मंत्री और विधायक बंधु तिर्की ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर राज्यहित के विषयों पर संज्ञान लेते हुए आदेश पारित करने का आग्रह किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य की चरमराई अर्थव्यवस्था के बाद भी ईमानदारी से काम किया जा रहा है, जिससे जनमानस में सरकार के प्रति आशा का संचार हुआ है.

bandhu, बंधु
बंधु तिर्की, विधायक

By

Published : May 19, 2020, 6:17 PM IST

रांची: मांडर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बंधु तिर्की ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने राज्यहित में कुछ महत्वपूर्ण विषयों को संज्ञान में लेते हुए कार्य आदेश पारित करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री केयर फंड के लिए राज्य के सभी विधायक और सरकारी कर्मचारियों के तीन दिनों के वेतन कटौती का सुझाव दिया है.


विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि महागठबंधन की सरकार से जनता को काफी उम्मीदें हैं. राज्य की चरमराई अर्थव्यवस्था के बाद भी ईमानदारी से काम किया जा रहा है. जिससे जनमानस में सरकार के प्रति आशा का संचार हुआ है. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि छठी जेपीएससी के प्रकाशित परिणाम की जांच के लिए स्क्रुटनी कमिटी गठित की जाए. इसके अलावा पूर्व की सरकार द्वारा गठित समितियों को अविलंब भंग कर दिया जाना चाहिए, जिसमें कमल क्लब, आदिवासी विकास समिति, ग्रामीण स्वयंसेवक समिति, योजना चयन कोऑर्डिनेटर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-धनबादः ढुल्लू महतो की जमानत याचिका खारिज, पूर्व मंत्री के रिश्तेदार से जमीन हड़पने का मामला


इसके साथ ही विधायक ने लैंपस द्वारा किसानों के क्रय धान का अविलंब भुगतान किए जाने, प्रदेश में ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात समेत लॉकडाउन में कृषकों को हुए नुकसान की भरपाई किए जाने का आग्रह किया है. इसके साथ ही पूर्व की सरकार द्वारा विशेष सलाहकार कमिटी को भंग किए जाने, प्रदेश में कुलपति की नियुक्ति में प्रदेश के झारखंडी शिक्षाविदों को प्राथमिकता दिए जाने की मांग की है. उन्होंने प्रवासी मजदूरों की वापसी में तेजी लाने, प्रखंड स्तर की योजनाओं के चयन में स्थानीय विधायक की भूमिका सुनिश्चित करने की भी बात कही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details