रांची: किसानों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि पिछले साल धान को किसानों ने लैंपस के माध्यम से बेचा था, लेकिन अभी तक किसानों का भुगतान नहीं हो पाया. सरकार से उन्होंने आग्रह किया है कि जल्द से जल्द किसानों को धान क्रय का भुगतान कराया जाए. इससे कि किसान इस विकट परिस्थिति में भुखमरी से बच सकें.
ओलावृष्टि और लॉकडाउन के कारण किसान परेशान, विधायक बंधु तिर्की ने धान का भुगतान करने की मांग की - MLA Bandhu Tirkey demands payment of paddy
विधायक बंधु तिर्की ने शुक्रवार को राज्य सरकार से प्रदेश भर में लैंपस द्वारा किसानों से खरीदे गए धान का भुगतान अविलंब कराने की मांग की है. मांडर से विधायक तिर्की ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार की लॉकडाउन की घोषणा के बाद किसान त्राहिमाम कर रहे हैं.
साथ ही आने-वाले समय में खेती करने के लिए उस पैसे की पूंजी के रूप में इस्तेमाल कर सकें. तिर्की ने कहा कि सरकार को किसानों के बीच जल्द से जल्द खाद बीज का वितरण आरंभ कर देना चाहिए. इससे किसान अपने खेतों को तैयार कर अपनी उपज लगा सकें. उन्होंने कहा कि लगातार ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान से उनके समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है. इसे समाप्त करने के लिए सरकार को जरूरी कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि फसल नुकसान का सरकार ने आकंलन कराकर अभी तक किसानों को मुआवजा उपलब्ध नहीं कराया है. ऐसे में सरकार कम से कम किसानों को लैंपस के माध्यम से विक्रय किए गए धान का भुगतान करा दिया जाना चाहिए.