रांची: हेमंत सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बादल पत्रलेख ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह बेहतर तरीके से निभाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में उन्होंने अपने घर की चौखट छोड़ी थी और उसके बाद से हमेशा जनता के बीच में रहे हैं. ऐसे में पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
'लॉ एंड ऑर्डर को पूरी तरह से बेहतर बनाने में काम करना है'
जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने वाले बादल पत्रलेख हेमंत सरकार में मंत्री पद की शपथ लेंगे. ऐसे में उन्होंने कहा कि सरकार और पार्टी की ओर से जो घोषणा पत्र जारी किए गए हैं उसे धरातल पर उतारना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि जनता को अपनी नीतियों से कभी भी उलझाने का प्रयास नहीं किया जाएगा और राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को पूरी तरह से बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा.