रांची: भारत के एक छोटे से शहर में मॉडल बनने का सपना देखना आसान नहीं है. दीपाली के लिए भी ये मुश्किल था. लेकिन फिर भी उन्होंने मॉडलिंग के गुर सीखे और ऑनलाइन कंम्पीटिशन में भाग लेना शुरू कर दिया. आज जब उन्हें सफलता मिल रही है. जयपुर में नेशनल स्तर पर मिस इंडिया चार्मिंग फेस का खिताब जीत चुकी दीपाली अब सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतिस्पर्धा में भाग लेने की तैयारी में हैं, तो उनके परिवार का हर सदस्य खुश है.
मॉडलिंग के फिल्ड को चुनौती मान रही दीपाली का मानना है कि कठिनाइयां तो सभी के साथ होती हैं, मगर इच्छाशक्ति मजबूत हो और पूरे तत्परता से काम किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है. दीपाली की आंखों में बचपन से ही मिस इंडिया प्रतियोगिता में रैंप पर चलने का सपना पल रहा था. वह अक्सर घर में ही रैंप मॉडल की तरह वॉक करती थीं और हमेशा इस तरह के एक खूबसूरत मंच पर अपना प्रतिनिधित्व करना चाहती थी. आज उनका सपना पूरा हो रहा है.