झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पीएम मोदी का गुमला और पलामू में चुनावी सभा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड में होने वाले चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी गुमला और पलामू में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे. दोनों जगहों की सभा के लिए 12 से अधिक एसपी, 60 से अधिक डीएसपी और हजारों जवानों की तैनाती की गई है.

पीएम मोदी

By

Published : Nov 25, 2019, 12:02 AM IST

Updated : Nov 25, 2019, 7:45 AM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड में होने वाले चुनावी सभा को लेकर नक्सल प्रभावित जिला गुमला और पलामू में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी आज गुमला और पलामू में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चुनावी सभा में सुरक्षा को लेकर एसपीजी की टीम ने दोनों स्थलों कि सुरक्षा का जायजा पहले ही ले लिया है. वहीं राज्य पुलिस की विशेष शाखा और गुमला पुलिस के साथ भी एसपीजी की टीम बैठक कर चुकी है. दोनों सभाओं के लिए 12 से अधिक एसपी, 60 से अधिक डीएसपी और हजारों जवानों की तैनाती की गई है. 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के गया होते हुए झारखंड के पलामू पहुंचेंगे. पलामू में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुमला जाएंगे.

ये भी पढ़ें-पलामू में म्यूजिक वीडियो के साथ मतदान जागरूकता की पहल, गाने के जरिए कहा- ई मौका छोड़ल ठीक नइखे

प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • 25 नवंबर को सुबह 11बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • वहां से वे हेलीकॉप्टर से डालटनगंज पहुंचेंगे और 12 बजे से चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
  • दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री डालटनगंज से गुमला के लिए रवाना होंगे.
  • 1:50 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के गुमला पहुंचेंगे और वहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. गुमला में प्रधानमंत्री लगभग 1 घंटे तक रहेंगे.
Last Updated : Nov 25, 2019, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details