झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नाबालिग ने कर दी दोस्त की हत्या, खुद के मारे जाने के खौफ में था आरोपी - crime news

रांची में मामूली विवाद में एक नाबालिग ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को शिकंजे में ले लिया है. मामूली विवाद में हुई इस हत्या को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

minor-killed-his-friend-in-ranchi
हत्या

By

Published : Jun 5, 2021, 2:14 PM IST

रांचीः राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. हत्या की वजह भी बेहद मामूली है. एक 17 वर्षीय नाबालिग छात्र के हाथों उसका ही दोस्त इरफान मारा गया, क्योंकि नाबालिग को शक था कि इरफान उसकी हत्या कर देगा. पुलिस ने आरोपी को शिकंजे में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें-रांची के नगड़ी में डोभा से मिले दो बच्चों के शव, हत्या की आशंका, FSL-डॉग स्कॉड मौके पर मौजूद

क्या है पूरा मामला

रांची के हिंदपीढ़ी पुलिस थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि शनिवार कि सुबह यह सूचना मिली कि 18 वर्षीय इरफान को किसी ने चाकू मार दिया है. जिसके बाद आनन-फानन में इरफान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसी बीच यह जानकारी मिली कि इरफान को चाकू मारने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि उसका ही नाबालिग दोस्त है. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग को धर-दबोचा.

घर में की थी शिकायत इसलिए मार डाला

पुलिस की पूछताछ में नाबालिग में यह बताया है कि इरफान उसे हर दिन जान से मारने की धमकी दे रहा था. इरफान को यह शक था कि नाबालिग ने उसके परिजनों को घर में जा कर यह बताया था कि वह नशा करता है. इसके लिए उसने कई बार अपने नाबालिग दोस्त को मना भी किया था. लेकिन मना करने के बावजूद नाबालिग उसके घर चला गया और परिजनों को इरफान के नशा करने की जानकारी दे दी. जब इरफान को इस बात का पता चला तो वह नाबालिग को जान से मारने के चक्कर मे लग गया.

इसे भी पढ़ें- चिंदीचोरी: 15 लाख की कार से आये शख्स ने वेटर को लगाया 220 रुपए का चूना, देखिए वीडियो

मारे जाने के डर से कर दी हत्या

पूछताछ के दौरान नाबालिग ने स्वीकार किया है कि उसने मारे जाने के डर की वजह से इरफान की हत्या कर दी. क्योंकि इरफान आज नहीं तो कल उसकी हत्या जरूर कर देता. इरफान लगातार उसकी हत्या का प्रयास कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details