रांची: राजधानी रांची में 13 साल की एक नाबालिग को बीते पांच सालों से प्रताड़ित किया जा रहा था. खूंटी की रहने वाली नाबालिग लड़की को पांच साल पूर्व गांव के ही एक दलाल ने रांची ले आया था. जहां नाबालिग से घरेलू नौकरानी के तौर पर काम लिया जाता था. नाबालिग के बयान पर लालपुर में रहने वाली चांद कुमारी और अन्य के खिलाफ खूंटी के तपकरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
क्या है पूरा मामला
नाबालिग ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि तकरीबन पांच साल पहले नाबालिग के गांव का सुलेमान सोलंकी बच्चे को खिलाने और घरेलू मदद के नाम पर रांची ले आया. रांची में नाबालिग को चांद कुमारी के घर में छोड़ दिया गया. चांद कुमारी ने नाबालिग का एडमिशन एक सरकारी स्कूल में कराया, लेकिन उसे कभी स्कूल नहीं भेजा जाता था.
ये भी पढ़ें-SPECIAL: राष्ट्रीय शूटर सुविधा के अभाव में नहीं लगा पा रहा निशाना