रांचीः सियासी संकट के बीच एक बार फिर महागठबंधन के सभी विधायकों को झारखंड से बाहर ले जाने की तैयारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक रांची से आज शाम छत्तीसगढ़ यूपीए विधायकों को ले जाने की तैयारी चल रही है. इसी उद्देश्य से कांके रोड स्थित सीएम आवास पर यूपीए के सभी विधायक को तलब किया गया है.
Jharkhand Political Crisis, सीएम आवास पर जुटे मंत्री और विधायक, छत्तीसगढ़ जाने की संभावना - रांची न्यूज
झारखंड में सियासी संकट के बीच एक बार फिर सभी यूपीए विधायकों को सीएम आवास बुलाया गया है. जानकारी मिल रही है कि विधायकों को छत्तीसगढ़ ले जाने की तैयारी चल रही है.
Etv Bharat
सीएम आवास पहुंचने वाले यूपीए विधायक के अलावे सरकार के मंत्री भी शामिल हैं. सीएम आवास पर होने वाली बैठक में शामिल होने पहुंचने वाले विधायक, मंत्री में मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री जगरनाथ महतो, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री सत्यानंद भोक्ता,कांग्रेस विधायक अनुप सिंह, कांग्रेस विधायक नेहा शिल्पी तिर्की, कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद आदि विधायक मंत्री शामिल हैं.
Last Updated : Aug 30, 2022, 2:05 PM IST