झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

'विकास वर्ष' होगा साल 2020, जन आकांक्षोओं पर खरा उतरेगी हेमंत सरकारः सत्यानंद भोक्ता - कॉमन मिनिमम प्रोग्राम

हेमंत सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को आरजेडी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाला नया साल विकास वर्ष होगा और सरकार जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी.

satyanand bhokta,सत्यानंद भोक्ता
सत्यानंद भोक्ता

By

Published : Dec 30, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 5:45 PM IST

रांची:हेमंत सरकार मंत्री पद मिलने के बाद पहली बार आरजेडी प्रदेश कार्यालय में सत्यानंद भोक्ता ने आरजेडी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मंत्री सत्यानंद भोक्ता से ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताएं भी बताई.

सत्यानंद भोक्ता से खास बातचीत

जल्द भरे जाएंगे रिक्त पद
हेमंत सोरेन के सरकार में मंत्री बने सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि 2020 विकास वर्ष होगा. झारखंड में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का काम किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से झारखंड की जनता ने महागठबंधन को अपना जनाधार दिया है उनकी आकांक्षा पर सरकार खरा उतरेगी.

ये भी पढ़ें-CM हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट बिल्डिंग में मौजूद कर्मचारियों से की मुलाकात, कहा-किसी के साथ नहीं होगा भेदभाव

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत होगा काम
सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि 16 वर्ष झारखंड में बीजेपी का शासन रहा है लेकिन विकास 16 कदम भी नहीं चल पाया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से झारखंड में बीजेपी का हाल हुआ है वही हाल बिहार में भी होगा. हमारी सरकार झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी के तहत कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत विकास को लेकर कार्य करेगी. हमारा शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष जोर रहेगा.

Last Updated : Dec 30, 2019, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details