रांचीः हुनर के साथ बेरोजगारों के जीवन में रंग भरनेवाला कौशल विकास मिशन का दफ्तर एक बार फिर बदल गया है. मंगलवार को मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कौशल विकास मिशन सोसाइटी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया.
पांच साल-पांच ठिकानाः श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया कौशल विकास के नए दफ्तार का उद्धाटन - प्रधानमंत्री कौशल विकास
रांची में डोरंडा के श्रम भवन में बने कौशल विकास (Skill Development) के नए कार्यालय का श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता (Labor Minister Satyanand Bhokta) ने किया. बेरोजगारों को हुनरमंद बनाने के लिए बनी कौशल विकास मिशन ने रिकॉर्ड बनाते हुए पांच वर्षों पांच बार अपना पता ठिकाना बदला है.
इसे भी पढ़ें- श्रम नियोजन कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग ने की 3 योजनाओं की घोषणा, पिछली सरकार के स्किल समिट की जांच की मांग
इससे पहले कौशल विकास मिशन (Skill Development Mission) का यह दफ्तर डोरंडा और नामकुम में कार्यशील रहा है. एक बार फिर डोरंडा के श्रम भवन की बिल्डिंग में कौशल विकास कार्यालय की शुरुआत श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने की. इस दौरान उन्होंने कौशल विकास के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. इस मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि कोरोना के कारण फिलहाल प्रशिक्षण का कार्य बाधित है. राज्य सरकार का दिशा-निर्देश प्राप्त होते ही युवाओं को ट्रेनिंग देकर हुनरमंद बनाया जाएगा.