रांची: प्रदेश के खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण मामले के मंत्री सरयू राय ने बुधवार को राजधानी में स्टेट फूड कॉरपोरेशन गोदाम का मुआयना किया. राज्य खाद्य निगम के दफ्तर के पास कडरु इलाके में स्थित गोदाम में बड़ी संख्या में अनाज के सड़ने की खबर सरकार को मिली थी. जिसके बाद मंत्री एक्शन में आए.
मंत्री सरयू राय ने किया SFC गोदाम का मुआयना, सड़ते अनाज पर जताई नाराजगी
मंत्री सरयू राय ने बुधवार को राजधानी में स्टेट फूड कॉरपोरेशन गोदाम का मुआयना किया. मंत्री ने सड़ते अनाज पर नाराजगी जताई कहा कि दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, सड़क के किनारे बने इस गोदाम में बारिश के पानी की वजह से वहां रखे अनाज सड़ने लगे थे. सैकड़ों की संख्या में बोरियों में भरे मक्का और अन्य खाद्यान्न के सड़ने की सूचना मिलने के बाद मंत्री ने अधिकारियों के साथ वहां जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही सही नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की बात भी कही है.
बता दें कि झारखंड में भूख से कथित मौतों को लेकर राज्य सरकार अक्सर सामाजिक कार्यकर्ताओं के निशाने पर रही है. अलग-अलग सामाजिक संगठनों के दावे के अनुसार पिछले 2 साल में लगभग एक दर्जन भूख से कथित मौतों का मामला सामने आया है.