रांची: हूल दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने शहीद सिदो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या मामले में आयोजित कार्यक्रम को कांग्रेस ने नाटक और राजनीति करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव ने बीजेपी से सवाल किया है कि झारखंड की सत्ता पर सबसे ज्यादा समय तक बीजेपी रही है, लेकिन उनकी ओर से शहीदों के परिवारों के लिए क्या काम किए गए हैं, यह उन्हें बताना चाहिए.
शहीद सिदो-कान्हू के वंशज की हत्या पर बीजेपी कर रही राजनीति: रामेश्वर उरांव - मंत्री रामेश्वर उरांव ने रामेश्वर मुर्मू हत्या पर दिया बयान
शहीद सिदो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या मामले में बीजेपी की ओर से आयोजित कार्यक्रम को कांग्रेस ने नाटक और राजनीति करार दिया है. मंत्री रामेश्वर उरांव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
![शहीद सिदो-कान्हू के वंशज की हत्या पर बीजेपी कर रही राजनीति: रामेश्वर उरांव Minister Rameshwar Oraon statement on jharkhand BJP, Rameshwar Oraon statement on killing Rameshwar Murmu, Murder of Rameshwar Murmu, बीजेपी पर मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान, मंत्री रामेश्वर उरांव ने रामेश्वर मुर्मू हत्या पर दिया बयान, सिदो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7836580-thumbnail-3x2-collage.jpg)
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन की अगुवाई में गठबंधन सरकार के 6 महीने पूरे, कोरोना काल में सरकार ने क्या-क्या किए काम
'बीजेपी सिदो-कान्हू के वंशज हत्या मामले में नाटक और राजनीति कर रही'
उन्होंने कहा कि झारखंड की सत्ता पर सबसे ज्यादा समय तक बीजेपी आसीन रही है. ऐसे में उनके इतने लंबे समय तक शासन करने के बावजूद शहीद परिवारों की स्थिति के सुधार के लिए क्या काम किए गए. जबकि लंबे समय पर सत्ता में रहने की वजह से उनकी यह जिम्मेवारी बनती है कि उनके परिवार के लोगों की स्थिति पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी सिदो-कान्हू के वंशज हत्या मामले में नाटक और राजनीति कर रही है.
TAGGED:
Murder of Rameshwar Murmu