रांची: झारखंड के वर्तमान हालात को लेकर सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्री अपने सुझावों को को कैबिनेट में रखने का काम करेंगे. खासकर ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन से राहत देने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखने की तैयारी है. इसके साथ ही ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत रोजगार मुहैया कराने का प्रस्ताव को रखा जाएगा.
दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन बरकरार है और अब लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है या फिर खत्म किया जाता है. इस पर भी जल्द सरकार को निर्णय लेना है. क्योंकि 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होने वाला है लेकिन लॉकडाउन की वजह से ग्रामीण इलाकों में खेती-बारी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है. ऐसे में सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए खेती-बारी करने की इजाजत देने का प्रस्ताव कांग्रेस कोटे के मंत्री कैबिनेट में रखेंगे.वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए ग्रामीण इलाकों में लॉक डाउन में ढील दिए जाने प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा.