रांची: बिहार के पथ निर्माण मंत्री और झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से इंटैक्ट है. इसको लेकर किसी तरह का कोई सवाल नहीं उठना चाहिए. शनिवार को उन्होंने कहा कि 2020 में बीजेपी और जदयू एक साथ चुनाव क्यों ना लड़े, इसको लेकर पता नहीं क्यों इतनी चर्चाएं हो रही हैं.
इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद में कोई नेता नहीं बचा है. ऐसे में उस दल के नेताओं के बयानों को इतनी तवज्जो देना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में राजद पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. वहीं, प्रदेश के नगर निकायों के प्रमुखों की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने विकास कार्यो की बदौलत लोगों से वोट मांगने जाएगी.