झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंत्री नंदकिशोर यादव का दावा 'बिहार में इंटैक्ट है एनडीए', विकास के आधार पर झारखंड में मांगेंगे वोट

झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से इंटैक्ट है. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद में कोई नेता नहीं बचा है. ऐसे में उस दल के नेताओं के बयानों को इतनी तवज्जो देना सही नहीं होगा.

नंदकिशोर यादव, झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 के सह प्रभारी

By

Published : Sep 21, 2019, 2:40 PM IST

रांची: बिहार के पथ निर्माण मंत्री और झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से इंटैक्ट है. इसको लेकर किसी तरह का कोई सवाल नहीं उठना चाहिए. शनिवार को उन्होंने कहा कि 2020 में बीजेपी और जदयू एक साथ चुनाव क्यों ना लड़े, इसको लेकर पता नहीं क्यों इतनी चर्चाएं हो रही हैं.

नंदकिशोर यादव, झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 के सह प्रभारी

इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद में कोई नेता नहीं बचा है. ऐसे में उस दल के नेताओं के बयानों को इतनी तवज्जो देना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में राजद पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. वहीं, प्रदेश के नगर निकायों के प्रमुखों की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने विकास कार्यो की बदौलत लोगों से वोट मांगने जाएगी.

ये भी पढ़ें-'अधिकारी कर रहें है बीजेपी शासित निगम के खिलाफ साजिश'

उन्होंने कहा कि शनिवार को अलग-अलग नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ हुई बैठक में इस बात को क्लियर किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के बदौलत लोगों के बीच विकास के कार्यक्रमों को लेकर जाएगी और उन्हीं की बदौलत वोट मांगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details