रांचीः कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन भयावह ही होता जा रहा है. इस बीमारी से सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि खास लोग भी ग्रसित हो रहे हैं. हाल ही में राज्य के स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कोरोना के चपेट में आने से नहीं बच पाये. मंत्री मिथिलेश ठाकुर पिछले 7 जुलाई से रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती हैं और कोविड टास्क फोर्स की ओर से उनका लगातार इलाज भी किया जा रहा है, लेकिन अब तक उनका कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ पाया है.
मिली जानकारी के अनुसार मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोविड वार्ड में भर्ती होने के एक सप्ताह बाद दोबारा कोरोना जांच किया गया था, जिसमें उनका रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए रिम्स के कोविड वार्ड में ही रखा है, फिलहाल उनका इलाज जारी है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि मंत्री जल्द ही कोरोना वायरस से संक्रमण मुक्त हो पायेंगे.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर का आज फिर होगा कोरोना टेस्ट, नेगेटिव रिपोर्ट आने पर दी जा सकती है छुट्टी - Minister Mithilesh Thakur Corona Positive
राजधानी रांची में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. राज्य के स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कोरोना के चपेट में आने से नहीं बच पाये. मंत्री मिथिलेश ठाकुर पिछले 7 जुलाई से रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती हैं. उनका दूसरी बार भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, ऐसे में उन्हें रिम्स के कोविड वार्ड में रखा गया. नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही मंत्री मिथिलेश ठाकुर को रिम्स से छुट्टी मिलेगी.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, पुराने आईडी से आया मेल
कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ निशित एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर का मंगलवार को एक बार फिर कोरोना जांच किया जाएगा. अगर रिपोर्ट नेगेटिव आता है तो उन्हें घर जाने की अनुमति दी जा सकती है. फिलहाल उनका इलाज रिम्स के कोविड वार्ड में जारी है और डॉक्टर उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ करने के लिए प्रयासरत हैं. अब यह देखना होगा कि यदि मंत्री मिथिलेश ठाकुर का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आता है, तो उन्हें घर जाने की अनुमति मिलेगी अन्यथा उन्हें अभी इलाज के लिए अस्पताल में ही रहना होगा.