झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंत्री मिथिलेश ठाकुर का दावा, झारखंड में इस बार पीने के पानी की नहीं होगी दिक्कत

जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सोमवार को कहा कि राज्य में लोगों को पीने के पानी की समस्या नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या से वर्षों पहले निजात मिल जाती अगर पूर्वर्ती सरकार इस पर ध्यान दे देती. मंत्री ने कहा कि पुरानी योजना में 18 इंच की पाइप का प्रयोग कर जलापूर्ति योजना पूरी की गई. उसी के स्थान पर अगर 30 इंच की पाइप का प्रयोग किया गया होता तो आज इतनी समस्याएं नहीं आती.

Minister Mithilesh Thakur reaction on water problem in jharkhand
मंत्री मिथिलेष ठाकुर

By

Published : May 4, 2020, 8:21 PM IST

रांची: प्रदेश के जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सोमवार को कहा कि राज्य में लोगों को पीने के पानी की समस्या नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जहां-जहां पानी की राशनिंग की जा रही है वहां लोगों की सुविधा के लिए टैंकर से पानी की सप्लाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस बाबत संबंधित अभियंताओं को नगर निगम से कोऑर्डिनेट कर पानी के टैंकर की सप्लाई करने का निर्देश दिया गया है.

मंत्री मिथिलेष ठाकुर का बयान

पूर्ववर्ती सरकार पर किया हमला

उन्होंने कहा कि पानी की समस्या से वर्षों पहले निजात मिल जाती अगर पूर्वर्ती सरकार इस पर ध्यान दे देती. मंत्री ने कहा कि पुरानी योजना में 18 इंच की पाइप का प्रयोग कर जलापूर्ति योजना पूरी की गई. उसी के स्थान पर अगर 30 इंच की पाइप का प्रयोग किया गया होता तो आज इतनी समस्याएं नहीं आती. उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में गंभीर है और इसके लिए निविदा पर रोक हटते ही निविदा आमंत्रित की जाएगी. वहीं, हटिया डैम के जलस्तर पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि डैम में फिलहाल 10 फुट पानी बचा हुआ है. उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना कठपुतली बता रही कोरोना महामारी से बचने के उपाय, कड़ाई से करें लॉकडाउन का पालन

गड्ढों के पानी का किया जाएगा उपयोग

वहीं, माइनिंग एरिया के बाद बचे गड्ढों में जमे पानी के उपयोग को लेकर भी सरकार विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि उस पर योजना बनाई जा रही है ताकि उस पानी का उपयोग पीने के लिए किया जा सके. उन्होंने कहा कि ऐसी योजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details