रांचीःप्रदेश के एक मंत्री और सत्तारूढ़ विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्टेट सेक्रेटेरिएट में एहतियात शुरू हो गई है. राजधानी के धुर्वा इलाके स्थित प्रोजेक्ट बिल्डिंग में बिना काम के लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. इसके साथ ही मुख्य द्वार पर हर आने-जाने वाले व्यक्ति की जानकारी ली जा रही है. इतना ही नहीं सेनेटाइजर लेकर एक व्यक्ति बाकायदा गेट पर तैनात किया गया है.
दरअसल, स्टेट सेक्रेटेरिएट में मुख्यमंत्री के अलावा पांच कैबिनेट मंत्री का कार्यालय भी है. पहले तल्ले पर जहां मुख्यमंत्री का दफ्तर है. वहीं, दूसरे तल्ले पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री जोबा मांझी का कार्यलय है, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और परिवहन मंत्री चंपई सोरेन का केबिन है.
नेपाल हाउस में बैठते हैं चार मंत्री
वहीं, नेपाल हाउस स्थित स्टेट सेक्रेटेरिएट में पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता का कार्यालय है. कोविड-19 की जांच में मंत्री मिथिलेश ठाकुर पॉजिटिव पाए गए हैं. अब उनका कार्यालय दो दिनों तक सील किया जाएगा. इसके अलावे प्रोजेक्ट बिल्डिंग और नेपाल हाउस को सेनेटाइज किया जाएगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मथुरा महतो भी पॉजिटिव पाए गए हैं.