रांची: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बोकारो में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें बोकारो से एंबुलेंस के जरिए रिम्स लाया गया है. 2 दिन पहले सर्दी खांसी की परेशानी थी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बात करने के बाद उन्हें रिम्स लाया गया है.
शिक्षा मंत्री पाए गए कोरोना पॉजिटिव
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो सोमवार को कोरोना पॉजिटिव हो पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए राजधानी के रिम्स अस्पताल लाया गया. शिक्षा मंत्री को पिछले दो-तीन दिनों से सांस लेने में दिक्कत आ रही थी साथ ही उल्टी और गैस की भी समस्या हो रही थी. इसके बाद स्थानीय डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स में इलाज कराने की सलाह दी.
इसे भी पढ़ें-दुमकाः जर्जर सिस्टम ने ले ली संयोजिका की जान, खराब सड़क के कारण नहीं पंहुच पाई एम्बुलेंस
रिम्स में हुए भर्ती
डॉक्टरों की सलाह के बाद शिक्षा मंत्री को सोमवार को उनके विधानसभा क्षेत्र डुमरी से राजधानी के रिम्स अस्पताल लाया गया. जहां न्यू ट्रॉमा सेंटर में उन्हें बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनका इलाज जारी है. वहीं उनके पर्सनल सेक्रेटरी पवन मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें रिम्स में इलाज कराने के लिए लाया गया है. उन्होंने राज्य की जनता को भरोसा देते हुए कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री ठीक होकर उनके बीच आएंगे.
बता देंक झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने से पहले 17 सितंबर को मंत्री जगरनाथ महतो ने अपनी कोविड-19 जांच कराई थी. उस वक्त उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.