झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नहीं हो रहा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टरों ने दी लंग्स ट्रांसप्लांट की सलाह - डॉक्टरों ने लंग्स ट्रांसप्लांट की सलाह दी

सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पिछले 20 दिनों से मेडिका अस्पताल में इलाजरत हैं और एनआईवी पर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है. डॉक्टरों की तरफ से उनका लंग्स ट्रांसप्लांट करने की बात कही गई है.

Jagarnath Mahato
जगरनाथ महतो की तस्वीर

By

Published : Oct 17, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Oct 17, 2020, 9:47 PM IST

रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं देखा जा रहा है. पिछले 20 दिनों से वह मेडिका अस्पताल में इलाजरत हैं और एनआईवी पर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है. स्वास्थ्य में सुधार नहीं होता देख स्वास्थ मंत्री और मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली से डॉक्टरों की टीम बुलाकर जांच कराने की बात कही थी जिसके बाद शनिवार को मेदांता के दो चिकित्सक डॉ जतिन मेहता और डॉ जायसवाल के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सकों से शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने की सलाह भी दी.



शिक्षा मंत्री के इलाज कर रहे डॉक्टर विजय मिश्रा, डॉक्टर उमेश प्रसाद, डॉ प्रदीप भट्टाचार्य और डॉक्टर बृजेश से जानकारी लेने के बाद मेदांता ग्रुप के चिकित्सकों ने सलाह देते हुए कहा कि फिलहाल एनआईवी से हटाकर शिक्षा मंत्री को वेंटिलेटर पर रखा जाए और उसके बाद अगर उनके स्वास्थ्य में सुधार होता है तो फिर उन्हें लंग्स ट्रांसप्लांट करने के लिए हैदराबाद या चेन्नई जैसे अस्पताल में भेजा जाए तभी उनका स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है.

ये भी पढ़ें-केंद्र और झारखंड सरकार के बीच तकरार बढ़ी, JMM ने कहा आर्थिक नाकेबंदी करेगी राज्य सरकार



लंग्स ट्रांसप्लांट की बात होते ही शिक्षा मंत्री के प्रशंसकों और कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल बन गया है. अब यह देखना होगा कि लंग्स ट्रांसप्लांट करने के लिए शिक्षा मंत्री रांची से बाहर जाने के लायक कब तक हो पाते हैं क्योंकि फिलहाल उनकी स्थिति काफी खराब है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखने की बात कही जा रही है. वहीं डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि वेंटिलेटर पर रखने के लिए उनके परिजनों के द्वारा मना किया जा रहा है इसी को लेकर फिलहाल उन्हें एनआईबी पर रखा गया है जब तक उनके परिजन अनुमति नहीं देते हैं तब तक वेंटिलेटर पर नहीं रखा जा सकता है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details