रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे, जहां से उन्हें इलाज के रिम्स में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंत्री जगरनाथ महतो ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'कल से ही मेरे स्वास्थ्य में बहुत सुधार हुआ है. मेडिका के चिकित्सकों की देखरेख में मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं, आप सभी के स्नेह और आशीष की शक्ति से बहुत जल्दी ठीक होकर आप सभी के बीच आऊंगा. आप सब लोग किसी तरह की भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें.'
दरअसल, सोमवार को एक अफवाह की वजह से राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गई. यह अफवाह कोरोना से संक्रमित शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को लेकर उड़ी थी. फोन की घंटी बजने लगी लोग एक दूसरे से कंफर्म करने लगे. यहां तक बात निकल पड़ी कि मुख्यमंत्री मेडिका अस्पताल जाने वाले हैं. क्या अफवाह उड़ी होगी आप समझ सकते हैं. जैसे ही यह बात ईटीवी भारत तक पहुंची तो हमारी टीम ने सबसे पहले मेडिका अस्पताल प्रबंधन से बात की. मंत्री जगन्नाथ महतो का इलाज कर रहे डॉ विजय मिश्र भी इस सवाल को सुनकर एक पल के लिए स्तब्ध रह गए. उन्होंने भी फौरन मेडिकल यूनिट टीम से बात की और कहा कि बात बिल्कुल झूठी है.
ये भी पढ़ें-अनूप सिंह ने NSUI से की थी राजनीतिक पारी की शुरुआत, अब हैं बेरमो विधानसभा सीट के प्रबल उम्मीदवार
अफवाह के बाद ट्वीट
अफवाह इस कदर फैली थी कि मंत्री जगन्नाथ महतो के ऑफिस की तरफ से इसका खंडन किया गया. बाद में खुद मंत्री जगन्नाथ महतो के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि मंत्री स्वस्थ हैं. उन्होंने लिखा कि कल से ही मेरे स्वास्थ्य में बहुत सुधार हुआ है. मेडिका के चिकित्सकों की देखरेख में मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं, आप सभी के स्नेह और आशीष की शक्ति से बहुत जल्दी ठीक होकर आप सभी के बीच आऊंगा. ईटीवी भारत की टीम ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का इलाज कर रहे डॉ विजय मिश्र से बात की. अफवाह के बाद हुई बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री कल से बेहतर स्थिति में है. हालांकि उन्होंने कहा कि वह गंभीर रूप से कोरोना से संक्रमित हुए हैं और हर पहलू से उनकी इलाज जारी है. बता दें कि मंत्री जगरनाथ महतो से पहले भी मंत्री मिथिलश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, विधायक सीपी सिंह, विधायक मथुरा महतो, विधायक बाबूलाल मरांडी, विधायक लंबोदर महतो, विधायक सुदेश महतो विधायक जेपी पटेल, विधायक अंबा प्रसाद, विधायक दीपिका सिंह पांडेय भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
सेहत को लेकर सीएम भी चिंतित
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से संक्रमित शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बेहद चिंतित हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने मेडिका प्रबंधन से उनके स्वास्थ्य को लेकर फीडबैक लिया है. साथ ही तमाम अन्य विकल्प को लेकर अधिकारियों को निर्देशित भी किया है.