रांची: कोरोना से संक्रमित झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की स्थिति नाजुक बनी हुई है. चेन्नई से आई डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है. उन्हें ईसीएमओ डिवाइस के सपोर्ट पर रखा गया है. यह एक तरीके का लाइफ सपोर्ट सिस्टम ही है. इस डिवाइस के जरिए मरीज के शरीर में ऑक्सीजन लेबल मेंटेन किया जाता है.
वहीं, झारखंड के राजनीतिक दलों के नेताओं का मेडिका पहुंचने का सिलसिला जारी है. गिरिडीह से आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी मेडिका पहुंचे और शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर से बात की. दोनों नेताओं ने बताया कि शिक्षा मंत्री को चेन्नई शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह जल्दी ठीक हो जाए.