रांची: सूबे के परिवहन मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन के बेटे के खिलाफ बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि चंदनकियारी से मौजूदा विधायक अमर बाउरी के घर में चंपई सोरेन के बेटे ने जबरदस्ती घुसने की कोशिश की. बीजेपी ने साफ तौर पर पूछा है कि हथियारबंद गार्ड के साथ किसी विधायक के आवास में घुसना कहां तक सही है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने कहा कि यह लॉ एंड ऑर्डर का मसला है. इसे जिला प्रशासन को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक तो अभी मकान का आवंटन मंत्री को नहीं हुआ है, वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री के घर में इस तरह घुसना कहां तक सही है. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को समझना चाहिए कि राज्य दबंगई से नहीं चलेगा. अगर मौजूदा सरकार में विधायक और पूर्व मंत्री सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता में खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगी.