झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी ने मंत्री चंपई सोरेन के बेटे पर की कार्रवाई की मांग, पूर्व मंत्री अमर बाउरी के घर में जबरन घुसने का है आरोप

पूर्व मंत्री और चंदनकियारी से भाजपा विधायक अमर बाउरी ने मंत्री चंपई सोरेन के पुत्र पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने कुछ लोगों के साथ उनके सरकारी आवास में जबरन घुस कर हंगामा किया. घर में उनके परिवार के लोग थे, पर वह बेडरूम में भी घुसना चाहते थे. इसके लिए वहां काफी हो हंगामा किया. बीजेपी ने इसपर कार्रवाई की मांग की है.

Minister Champai Soren son stormed into MLA Amar Bauri house in ranchi
अमर बाउरी के घर में घुसे मंत्री चंपई सोरेन के बेटे

By

Published : Feb 6, 2020, 2:27 PM IST

रांची: सूबे के परिवहन मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन के बेटे के खिलाफ बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि चंदनकियारी से मौजूदा विधायक अमर बाउरी के घर में चंपई सोरेन के बेटे ने जबरदस्ती घुसने की कोशिश की. बीजेपी ने साफ तौर पर पूछा है कि हथियारबंद गार्ड के साथ किसी विधायक के आवास में घुसना कहां तक सही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने कहा कि यह लॉ एंड ऑर्डर का मसला है. इसे जिला प्रशासन को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक तो अभी मकान का आवंटन मंत्री को नहीं हुआ है, वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री के घर में इस तरह घुसना कहां तक सही है. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को समझना चाहिए कि राज्य दबंगई से नहीं चलेगा. अगर मौजूदा सरकार में विधायक और पूर्व मंत्री सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता में खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगी.

ये भी पढ़ें-मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन, कार्यकर्ताओं ने लड्डू से तौला

दरअसल, बुधवार शाम राज्य में परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन कथित तौर पर डिप्टी पाड़ा स्थित अमर बाउरी के घर में जा घुसे और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को मकान दिखाने जिद करने लगे. चंपई सोरेन के बेटे के साथ उनके हथियारबंद गार्ड भी उस वक्त मौजूद थे. हालांकि बाउरी के गार्ड ने साफ तौर पर ऐसा करने से मना कर दिया, जिसके बाद चंपई सोरेन के बेटे वापस लौट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details