रांची: झारखंड में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. इसी अलर्ट को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने कार्यालय में हाई लेवल मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश में फिलहाल कोरोना वायरस से कोई भी व्यक्ति ग्रसित नहीं पाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एकत्रित रोग निगरानी कार्यक्रम के तहत चीन से देश आए हुए यात्रियों की प्रतिदिन निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित चीन से रांची के 3 और जमशेदपुर 3 लोग आए हुए हैं. कुल 6 यात्रियों के लैब जांच में किसी में भी नोवेल वायरस की पुष्टि नहीं हुई है.