रांची: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सुबह-सुबह रिम्स अस्पताल पहुंचे और अपना स्वास्थ्य जांच करवाया. गौरतलब है कि बन्ना गुप्ता हर्निया का ऑपरेशन रिम्स में करवाएंगे. इसे लेकर कई जरूरी जांच उन्होंने कराया है. जांच रिपोर्ट नॉर्मल आया है.
रिम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, हर्निया ऑपरेशन के लिए करवाई स्वास्थ्य जांच - स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का स्वास्थ्य जांच
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स पहुंचे, जहां उन्होंने कई तरह की जांच करवाई. स्वास्थ्य मंत्री को हर्निया का ऑपरेशन करवाना है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का आज पूरा टेस्ट किया गया है, रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं, चिकित्सकों ने कल सुबह 9 बजे ऑपरेशन का समय तय किया है. फिलहाल वे रिम्स के पेइंग वार्ड में रूम नम्बर 18A में भर्ती हैं.
बन्ना गुप्ता ने बताया कि हर्निया ऑपरेशन को लेकर रिम्स चिकित्सकों के संपर्क में हैं. इसी के तहत बुधवार की सुबह बन्ना गुप्ता स्वास्थ्य जांच करवाने रिम्स पहुंचे हैं. चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को परामर्श दिए जाने के बाद उनका हर्निया का ऑपरेशन किया जाना है. स्वास्थ्य मंत्री के जांच के दौरान रिम्स निदेशक डॉ. मंजू गाड़ी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीवेक कश्यप, कार्डिलॉजी विभाग के डॉ. प्रशांत कुमार के अलावा रिम्स के कई चिकित्सक मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं:सातवें आसमान पर अपराधियों के मंसूबे, पुलिसवाले से छीने सरेशाम दो लाख
इधर, राज्य में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. सरकार में शामिल राजनीतिक पार्टियों के विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मिथिलेश ठाकुर के अलावे मथुरा महतो भी कोरोना पॉजिटिव हैं. ऐसे में लगातार सरकारी महकमे में और राजनीतिक गलियारे में भी कोरोना महामारी को लेकर खौफ देखी जा रही है. विधायक से लेकर मंत्री तक सभी स्वास्थ्य जांच कराने में जुटे हुए हैं और सुरक्षात्मक कदम भी उठा रहे हैं.