रांचीः बीजेपी द्वारा रिम्स नियुक्ति घोटाले की आरोपी डॉ मंजू गाड़ी को रिम्स के निदेशक बनाए जाने पर सवाल खड़े किए गए हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि अगर बीजेपी को लगता है कि वह दोषी हैं, तो जनहित याचिका दायर करें या लिखित शिकायत दें. उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही पाई जाएगी, तो कोई भी हो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
RIMS नियुक्ति घोटाला मामलाः मंत्री बन्ना गुप्ता ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा- BJP को हो रहा पेट दर्द - बीजेपी ने डॉ मंजू गाड़ी के रिम्स निदेशक बनाए जाने का विरोध किया
रांची में बीजेपी ने रिम्स नियुक्ति घोटाला मामले में मंजू गाड़ी को रिम्स के निदेशक बनाए जाने के मामले में कई सवाल खड़े किए है. मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि जब महिला सशक्तिकरण की दिशा में कारगर कदम उठाया गया है, तो बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा. मंत्री ने कहा कि अगर ये गलत है तो जनहित याचिका दायर करें या लिखित शिकायत दें.
मंत्री बन्ना गुप्ता
ये भी पढ़ें-झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सेमिनार का आयोजन, हूल क्रांति पर डाला गया प्रकाश
उन्होंने कहा कि पिछले बीजेपी की सरकार में सिर्फ लूट का काम किया गया है. अगर बीजेपी के कार्यकाल में लूट का काम नहीं होता, तो आज झारखंड की विकराल स्थिति नहीं होती.