झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

RIMS नियुक्ति घोटाला मामलाः मंत्री बन्ना गुप्ता ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा- BJP को हो रहा पेट दर्द - बीजेपी ने डॉ मंजू गाड़ी के रिम्स निदेशक बनाए जाने का विरोध किया

रांची में बीजेपी ने रिम्स नियुक्ति घोटाला मामले में मंजू गाड़ी को रिम्स के निदेशक बनाए जाने के मामले में कई सवाल खड़े किए है. मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि जब महिला सशक्तिकरण की दिशा में कारगर कदम उठाया गया है, तो बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा. मंत्री ने कहा कि अगर ये गलत है तो जनहित याचिका दायर करें या लिखित शिकायत दें.

Banna Gupta attack BJP
मंत्री बन्ना गुप्ता

By

Published : Jun 30, 2020, 8:06 PM IST

रांचीः बीजेपी द्वारा रिम्स नियुक्ति घोटाले की आरोपी डॉ मंजू गाड़ी को रिम्स के निदेशक बनाए जाने पर सवाल खड़े किए गए हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि अगर बीजेपी को लगता है कि वह दोषी हैं, तो जनहित याचिका दायर करें या लिखित शिकायत दें. उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही पाई जाएगी, तो कोई भी हो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री बन्ना गुप्ता
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बीजेपी महिला सशक्तिकरण की बात करती आई है और जब महिला सशक्तिकरण की दिशा में कारगर कदम उठाया गया है और मंजू गाड़ी को रिम्स का डायरेक्टर बनाया गया है, तो उन्हें तकलीफ हो रही है. अगर मंजू गाड़ी के खिलाफ मामला है तो उन्हें जनहित याचिका दायर करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार उन्मूलन का काम सरकार करेगी. जिसमें कोई भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सेमिनार का आयोजन, हूल क्रांति पर डाला गया प्रकाश


उन्होंने कहा कि पिछले बीजेपी की सरकार में सिर्फ लूट का काम किया गया है. अगर बीजेपी के कार्यकाल में लूट का काम नहीं होता, तो आज झारखंड की विकराल स्थिति नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details