रांची: राजधानी में मांस, मछली की दुकानों को खोलने की अनुमति सरकार की तरफ से दी गई है, लेकिन लगातार इन दुकानों को पुलिस प्रशासन द्वारा बंद करा दिया जा रहा है. ऐसे में सरकार के आदेश की अवहेलना हो रही है और इस व्यवसाय में लगे लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
दरअसल, रांची में मांस, मछली, अंडे की दुकानों को पुलिस प्रशासन द्वारा बंद किए जाने की शिकायत लगातार आ रही है, जिसकी वजह से इस व्यवसाय में लगे लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. मटन दुकानदार केशव ने बताया कि लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा दुकानें बंद करा दी जा रही है, जबकि प्रशासन को चाहिए था कि जो भी मानक है उस लिहाज से बिक्री होने दिया जाना चाहिए.