नई दिल्ली: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इस वायरस से मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. 23 मार्च से पूरा देश लॉकडाउन है. 21 दिन के लिए PM मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की थी. 14 अप्रैल को 21 दिन पूरे हो रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन अभी और लंबा चलने की संभावना है. 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रह सकता है. PM मोदी जल्द इसका औपचारिक ऐलान करेंगे.
मंत्री अर्जुन मुंडा ने काम शुरू किया
लॉकडाउन के कारण कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी अपने आवास से कार्य कर रहे थे. लेकिन पीएम मोदी ने आदेश दिया कि सभी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी सोमवार से अपने दफ्तर से काम करेंगे. मोदी के आदेश का पालन करते हुए केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा शास्त्री भवन स्थित अपने मंत्रालय पहुंचे और मंत्रालय से ही कामकाज शुरू कर दिया है.