रांचीः अब घर बैठे पलाश होम डिलवरी मोबाइल एप के जरिए पलाश मार्ट के सामान मिलेगा. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी अपने उत्पाद उपलब्ध कराएगी. आम लोगों को यह सुविधा पलाश होम डिलीवरी मोबाइल एप के जरिए मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- निजी कोविड अस्पतालों में लूट का सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, इलाज की दर में फिर से होगा संशोधन
मंगलवार को जेएसएलपीएस के द्वारा ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और विभागीय सचिव अराधना पटनायक ने पलाश होम डिलीवरी मोबाइल एप लॉन्च किया. सामान्य दिनों के अलावा करोना काल में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर बैठे घरेलू सामान उपलब्ध कराने में यह एप सहायक होगा.
कम से कम 1000 रु. की करनी होगी बुकिंग
पलाश होम डिलीवरी मोबाइल ऐप की सुविधा राज्य के 19 जिलों में शुरू की गई है. जिसके लिए कम से कम ₹1000 का ऑर्डर बुक करना होगा. जल्द ही राज्य के सभी जिलों में ये सेवा शुरू की जाएगी. पलाश ब्रांड के उत्पादों की होम डिलीवरी का लाभ लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से पलाश होम डिलीवरी ऐप डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है.