रांची: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर, छात्रों और मजदूरों को झारखंड वापस लाने के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास की सराहना की है. उन्होंने शनिवार को कहा कि सारे लोगों की घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्र भी लिखा था, जिसका परिणाम है कि अब मजदूरों और छात्रों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है.
आलमगीर आलम ने इसको लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ट्रेन से मजदूरों को लाने की शुरुआत भी झारखंड से हुई है. इसके लिए केंद्र सरकार, झारखंड सरकार और तेलंगाना सरकार से संयुक्त बेहतर प्रयास हुआ है. इसके लिए उन्होंने धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने कहा कि पहले ही मजदूरों और छात्रों को लेकर जानकारी इकट्ठा कर ली गई थी.