झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मजदूरों और छात्रों के झारखंड लौटने पर आलमगीर आलम का बयान, कहा- केंद्र और राज्य सरकार की अच्छी पहल

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने छात्रों और मजदूरों को झारखंड वापस लाने के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास की सराहना की है.

Minister Alamgir Alam reaction to the return of workers and students
आलमगीर आलम

By

Published : May 2, 2020, 7:46 PM IST

रांची: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर, छात्रों और मजदूरों को झारखंड वापस लाने के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास की सराहना की है. उन्होंने शनिवार को कहा कि सारे लोगों की घर वापसी के लिए मुख्यमंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्र भी लिखा था, जिसका परिणाम है कि अब मजदूरों और छात्रों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है.

आलमगीर आलम ने इसको लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ट्रेन से मजदूरों को लाने की शुरुआत भी झारखंड से हुई है. इसके लिए केंद्र सरकार, झारखंड सरकार और तेलंगाना सरकार से संयुक्त बेहतर प्रयास हुआ है. इसके लिए उन्होंने धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने कहा कि पहले ही मजदूरों और छात्रों को लेकर जानकारी इकट्ठा कर ली गई थी.

ये भी पढे़ं:आज शाम कोटा से पहुंचेंगे छात्र, रेल और जिला प्रशासन तैयार

वर्तमान 9 लाख प्रवासी मजदूर, छात्र-छात्राएं और पर्यटक दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. उन्हें वापस लाया जाएगा और उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. इसकी पूरी तैयारी पहले ही कर ली गयी है. वहीं, उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और बेरमो विधायक राजेंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें खुद एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे. उन्होंने कहा कि राजेंद्र सिंह उनके राजनीतिक जीवन के लंबे साथी हैं. आशा करते हैं कि वह दिल्ली से जल्द स्वस्थ होकर लौटें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details