झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अंतिम व्यक्ति को केंद्र बिंदु पर रखकर बजट होगा पेश, मेनिफेस्टो की दिखेगी झलक: कांग्रेस - संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम

झारखंड सरकार के संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें चुना है. उसे पूरा करने का प्रयास सरकार करेगी और बजट में जनता से जुड़े सबसे जरूरी मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी.

minister alamgir alam
संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम

By

Published : Feb 19, 2020, 2:38 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने दावा किया है कि बजट में मेनिफेस्टो के वादों की झलक दिखेगी. वहीं, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने बजट को लेकर कहा है कि सभी विभागों की समीक्षा हो रही है और जो सबसे ज्यादा जरूरी मुद्दा होगा उसे बजट में प्राथमिकता दी जाएगी.

देखिए पूरी खबर

झारखंड सरकार के संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें चुना है. उसे पूरा करने का प्रयास सरकार करेगी और बजट में जनता से जुड़े सबसे जरूरी मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी विभागों की समीक्षा की जा रही है और आने वाले समय में आम लोगों से जुड़ा जमीनी स्तर का बजट पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:गिरिडीह में महिला डॉक्टर से दुर्व्यवहार मामले में मंत्री ने लिया संज्ञान, QRT के दो जवानों को किया सस्पेंड

वहीं, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दावा किया है कि पार्टी के मेनिफेस्टो में जो वादे किए गए हैं, उसकी झलक बजट में देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति को केंद्र बिंदु में रखकर बजट बनाया जा रहा है. पार्टी की ओर से ग्रामीण विकास मंत्री और वित्त मंत्री से आग्रह किया गया है कि किसानों की ऋण माफी को जल्द से जल्द माफ करने की कार्यवाही की जाए. क्योंकि यह अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने वाला फैसला होगा. बता दें कि 28 फरवरी से शुरू होने वाला बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा, जिसमें 28 दिन का कार्य दिवस होगा और 3 मार्च को सदन में बजट पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details