झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंत्री आलमगीर आलम और बादल पत्रलेख का 5 अक्टूबर को दौरा, पाकुड़ और साहिबगंज में करेंगे बैठक - मंत्री आलमगीर आलम की खबरें

5 अक्टूबर को कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पाकुड़ और साहिबगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. स्वतंत्रता सेनानी केश्वर विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण का भी कार्यक्रम.

Minister Alamgir Alam and Badal Patralekh visit Pakur on 5 October, news of Minister Alamgir Alam, news of Badal Patralekh , मंत्री आलमगीर आलम और बादल पत्रलेख का 5 अक्टूबर को पाकुड़ दौरा, मंत्री आलमगीर आलम की खबरें, मंत्री बादल पत्रलेख की खबरें
मंत्री आलमगीर आलम और बादल पत्रलेख

By

Published : Sep 28, 2020, 2:04 AM IST

रांची: आगामी 5 अक्टूबर को कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पाकुड़ और साहिबगंज जिले के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड और पाकुड़ जिला के पाकुड़ प्रखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर क्षति का मुआयना करेंगे.

करेंगे बैठक
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री और कृषि मंत्री इस दौरे के दौरान पार्टी के साथ बैठक भी करेंगे. इससे पहले 1 अक्टूबर को मंत्री बादल पत्रलेख गढ़वा सड़क मार्ग से रवाना होंगे. इस दौरान वह लातेहार परिसदन जाएंगे, जहां कांग्रेस के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद मेदिनीनगर में शाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद गढ़वा परिसदन जाएंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे.

ये भी पढ़ें-बेखौफ अपराधी: रांची के रिवर व्यू कॉलोनी में की अंधाधुंध फायरिंग, हथियार लहराते हुए फरार



2 अक्टूबर का कार्यक्रम
साथ ही 2 अक्टूबर को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान समारोह में भी भाग लेने के लिए पलामू प्रमंडल जाएंगे. इस दौरान पलामू जिले के कंडा पंचायत भवन के पास स्थापित स्वतंत्रता सेनानी केश्वर विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details