रांची: आगामी 5 अक्टूबर को कांग्रेस विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पाकुड़ और साहिबगंज जिले के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड और पाकुड़ जिला के पाकुड़ प्रखंड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर क्षति का मुआयना करेंगे.
करेंगे बैठक
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री और कृषि मंत्री इस दौरे के दौरान पार्टी के साथ बैठक भी करेंगे. इससे पहले 1 अक्टूबर को मंत्री बादल पत्रलेख गढ़वा सड़क मार्ग से रवाना होंगे. इस दौरान वह लातेहार परिसदन जाएंगे, जहां कांग्रेस के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद मेदिनीनगर में शाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद गढ़वा परिसदन जाएंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे.