रांचीः झारखंड सरकार के विभिन्न विभाग इन दिनों अपनी अपनी उपलब्धियां गिना रही है. इसी कड़ी में राज्य के खनन और भूतत्व विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने विभाग में चल रहे योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ अब तक किए गए कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा है कि अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर राज्य सरकार का खनन विभाग तत्पर है. इस दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं.
मौके पर उन्होंने कहा कि वृहद खनिज के लिए अधिसूचित नए मिनरल्स एक्शन रूल्स के प्रावधानों के अनुरूप देश में पहली नीलामी करने का गौरव झारखंड ने हासिल किया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने झारखंड को सम्मान भी दिया है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सोना, ग्रेफाइट, लौह अयस्क और चूना पत्थर की सही तरीके से नीलामी हुई है. इसके साथ ही राज्य में 3 कोल बीड मिथेन ब्लॉकों की स्वीकृति भी दी गई है.