झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा चुनाव: 13 सीटों पर 38 करोड़पति उम्मीदवार, डॉक्टर, इंजीनियर और वकील भी मैदान में कूदे - Jharkhand assembly election 2019

झारखंड में पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान होना है. इन सीटों पर 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 13 सीटों पर कुल 38 करोड़पति उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Nov 19, 2019, 2:46 PM IST

रांची: झारखंड में पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान होना है. इन 13 सीटों पर 189 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. 30 नंवबर को पहले चरण का चुनाव होगा, जिसके बाद 23 दिसंबर को मतगणना की जाएगी.

पहले चरण के चुनाव में कुल 38 करोड़पति प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से कई प्रत्याशियों पर भ्रष्टाचार और हत्या का आरोप है. पहले चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा प्रत्याशी भवनाथपुर से हैं तो वहीं सबसे कम चतरा से हैं.

विधानसभा सीट चतरा गुमला बिशुनपुर लोहरदगा मनिका लातेहार पांकी डालटनगंज बिश्रामपुर छत्तरपुर हुसैनाबाद गढ़वा भवनाथपुर
प्रत्याशियों की संख्या 09 12 12 11 10 11 15 15 19 12 19 16 28

पहले चरण के लिए 13 सीटों पर 189 प्रत्याशियों में से 38 प्रत्याशी धनकुबेर हैं. 38 करोड़पति प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा बीजेपी और जेवीएम से 7 प्रत्याशी मैदान में हैं.

नाम विधानसभा उम्र शिक्षा दल अपराध संपत्ति
केएन त्रिपाठी डालटनगंज 42 एलएलबी कांग्रेस 04 53.31 करोड़ रुपए
रामेश्वर उरांव लोहरदगा 72 आईपीएस कांग्रेस 00 27.42 करोड़ रुपए
भूषण तिर्की गुमला 49 मैट्रिक जेएमएम 02 4.96 करोड़ रुपए
भानु प्रताप शाही भवनाथपुर 44 बीए बीजेपी 03 4.55 करोड़ रुपए
रुद्र कुमार शुक्ला पांकी 33 एलएलबी जेवीएम 00 4.35 करोड़ रुपए
जनार्दन पासवान चतरा 52 बीए बीजेपी 02 2.36 करोड़ रुपए
अनूप कुमार तिवारी भवनाथपुर 36 बीटेक एसपी 00

1.42 करोड़ रुपए

विजय कुमार केसरी भवनाथपुर 50 साक्षर जेवीएम 00 2.22 करोड़ रुपए
शकुंतला देवी भवनाथपुर 53 बीए जेडीयू 01 4.01 करोड़ रुपए
ब्रह्मदेव प्रसाद बिश्रामपुर 43 इंटर जेडीयू 02 5.98 करोड़ रुपए
राजेश मेहता बिश्रामपुर 46 मैट्रिक बीएसपी 02 2.50 करोड़ रुपए
अंजू सिंह बिश्रामपुर 40 इंटर जेवीएम 00 2.74 करोड़ रुपए
रामचंद्र चंद्रवंशी बिश्रामपुर 72 इंटर बीजेपी 00 2.66 करोड़ रुपए
चंद्रशेखर दुबे बिश्रामपुर 74 मैट्रिक कांग्रेस 03 4.22 करोड़ रुपए
वीरेंद्र प्रसाद गढ़वा 34 इंटर बीएसपी 01 1.49 करोड़ रुपए
मिथलेश ठाकुर गढ़वा 53 बीए जेएमएम 02 2.78 करोड़ रुपए
पतंजलि कुमार केसरी गढ़वा 41 बीए जेडीयू 00 1.07 करोड़ रुपए
सत्येंद्रनाथ तिवारी गढ़वा 57 बीए बीजेपी 00 3.45 करोड़ रुपए
संजय कुमार सिंह हुसैनाबाद 51 मैट्रिक आरजेडी 01 1.93 करोड़ रुपए
कमलेश कुमार सिंह हुसैनाबाद 60 मैट्रिक एनसीपी 03 2.64 करोड़ रुपए
अनंतप्रताप सिंह हुसैनाबाद 29 एलएलबी एलजेपी 00 3.90 करोड़ रुपए
कुशवाहा शिवपूजन मेहता हुसैनाबाद 43 बीए आजसू 04 1.02 करोड़ रुपए
बीरेंद्र कुमार हुसैनाबाद 41 बीए जेवीएम 02 8.67 करोड़ रुपए
सूर्य सोनल सिंह हुसैनाबाद 33 बीए निर्दलीय 01 1.19 करोड़ रुपए
सरोज हेम्ब्रम गुमला 47 बीए जेपी 01 1.76 करोड़ रुपए
अमन कुमार भोक्ता लातेहार 26 इंटर जेवीएम 01 1.55 करोड़ रुपए
प्रकाश राम लातेहार 50 बीए बीजेपी 00

2.19 करोड़ रुपए

बैद्यनाथ राम लातेहार 52 बीए जेएमएम 00 1.58 करोड़ रुपए
रामचंद्र सिंह मनिका 54 बीए कांग्रेस 00 1.23 करोड़ रुपए
कुशवाहा शशिभूषण मेहता पांकी 50 पीएचडी बीजेपी 03 22.5 करोड़ रुपए
रमेश कुमार पांकी 39 एलएलबी आरएलएसपी 00 2.47 करोड़ रुपए
देवेंद्र कुमार सिंह पांकी 30 इंटर कांग्रेस 03 4.11 करोड़ रुपए
धर्मेंद्र प्रसाद बादल छत्तरपुर 33 बीए जेवीएम 00 1.20 करोड़ रुपए
विजय कुमार छत्तरपुर 44 बीए आरजेडी 00 3.62 करोड़ रुपए
जगन्नाथ प्रसाद सिंह डालटनगंज 51 पीजी बीएसपी 00 1.70 करोड़ रुपए
राहुल अग्रवाल डालटनगंज 40 ऑर्थो जेवीएम 01 3.56 करोड़ रुपए
विजेता वर्मा डालटनगंज 37 एमबीए एनसीपी 00 3.58 करोड़ रुपए
आलोक कुमार चौरसिया डालटनगंज 29 इंटर बीजेपी 00 2.50 करोड़ रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details