छपरा:भारतीय सेना में अग्निपथ योजना (Agnipath recruitment scheme) के विरोध में बिहार के छपरा में युवाओं का हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला. युवाओं ने ट्रेन को आग (Fire In Train In Chapra) के हवाले कर दिया है. हंगामे के दौरान सैन्य अभ्यर्थियों (Military Candidates Protest In Chapra) ने छपरा जंक्शन के पास एक पैसेंजर ट्रेन समेत दो ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है. बवाल की खबर मिलते ही प्रशासन ने आग को बुझाया और अभ्यर्थियों को रेल ट्रैक से हटाने की कोशिश की. स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है.
पढ़ें-'अग्निपथ' पर बिहार में दूसरे दिन भी बवाल, बक्सर में रेलवे ट्रैक पर आगजनी, बाल-बाल बचे पैसेंजर
प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में लगायी आग:बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने जगह जगह पर आगजनी की और ट्रेनों को अपना निशाना बनाया है. छपरा स्टेशन पर खड़ी कई ट्रेनों को क्षति पहुंचाई गई है. इतना ही नहीं आक्रोशितों ने ट्रेन को आग के हवाले भी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक अब तक दो ट्रेनों में आग लगाने की बात सामने आ रही है. साथ ही कई ट्रेनों पर पथराव भी किया गया है जिसके कारण ट्रेनों के शीशे टूट गए हैं. गनीमत यह रही कि जब ट्रेन में आग लगायी गयी तो उसमें कोई भी यात्री मौजूद नहीं था.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था भर्ती का ऐलानःबता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्निवीरों के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानी बुधवार को बिहार में प्रदर्शन शुरू हो गया. और आज़ दूसरे दिन भी छात्र रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।14 जून को इस योजना की गई थी शुरुवातकेंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है. इस योजना से नाराज छात्रों का कहना है कि ये योजना उनके भविष्य को बर्बाद कर देगी.